नवादा जिले में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह घटना सीएम के ‘नाक के नीचे’ घटी है और सरकार को इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।पटना: बिहार के नवादा जिले में हाल ही में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। अख्तरुल ईमान ने इस घटना पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘यह घटना मुख्यमंत्री के नाक तले घटी है। नीतीश कुमार जी ने वादा किया था कि वह क्राइम, कम्युनलिज्म (सांप्रदायिकता) और करप्शन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इससे बड़ा कम्युनलिज्म और क्या होगा?’एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने नवादा जिले में हुई मॉब लिंचिंग का ब्यौरा भी दिया। उन्होंने कहा कि 40-45 साल का अतहर, जिसे सरकारी नौकरी नहीं मि
कान उखाड़े, प्राइवेट पार्ट में डंडे घुसाए… अतहर की मौत पर AIMIM ने नीतीश से पूछा- ये कम्युनलिज्म नहीं तो क्या
ल पाई, वह 20 सालों से साइकिल पर कपड़ा बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था। नवादा के रोह थाना अंतर्गत भट्टा पार गांव में जब उसकी साइकिल पंचर हो गई, तो वह साइकिल मैकेनिक की तलाश कर रहा था।उन्होंने बताया, ‘कुछ असामाजिक तत्वों ने 10-15 की भीड़ में, जो अलाव ताप रहे थे, उसका नाम पूछा। नाम पूछने के बाद उन सबने उसको बुरी तरह मारा-पीटा। उसके कान को प्लास से उखाड़ा गया, नाखून उखाड़े गए, गुप्तांग में डंडे और लोहे के रॉड घुसाए गए, और उसे जलाया गया। इस तरह प्रताड़ित करके उसे अधमरा कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’ईमान ने चेतावनी दी, ‘मैं कहता हूं कि बिहार में कहीं न कहीं अखलाक और पहलू खान की तरह मॉब लिंचिंग का मामला शुरू हो गया है। क्या बिहार, बिहार नहीं रहेगा? क्या गौतम बुद्ध की धरती इसी तरह से अहिंसा की जगह पर हिंसा का शिकार हो जाएगी?’AIMIM नेता ने मांग की कि सभी आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने मॉब लिंचिंग से जुड़ी धारा 103(2) नहीं लगाई और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ साजिश मानते हुए कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही जिला अधिकारी और एसपी को जवाबदेह ठहराने की भी मांग की।अख्तरुल ईमान ने बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बुलडोजर की भाषा भय का माहौल पैदा करती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार वाकई ईमानदार है तो हत्या के आरोपियों द्वारा अवैध रूप से बनाई गई बहुमंजिला इमारतों पर बुलडोजर चलाया जाए।अख्तरुल ईमान ने बताया कि उनकी पार्टी जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी और मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और डीजीपी से मुलाकात करेगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी।
