आज से दिन बड़े, रातें होने लगेंगी छोटी, उत्तरायण की शुरुआत से उज्जैन में बदला खगोलीय-मौसम का मिजाज
प्रतिनिधि, उज्जैन: मंगलवार से दिन की अवधि में धीरे-धीरे वृद्धि और रातों की लंबाई में कमी शुरू हो जाएगी। खगोलीय गणनाओं के अनुसार रविवार को वर्ष का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात दर्ज की गई। इस दिन सूर्य मकर रेखा पर लंबवत् स्थिति में रहा, जिसका प्रभाव पूरे











