दक्षिण एशिया की जियो पॉलिटिक्स में अमेरिका की एंट्री को डोनाल्ड ट्रंप सरकार की चुपके से की जा रही सेंधमारी कहा जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े विवाद में ट्रंप ने जिस तरह से बिन बुलाए मेहमान की तरह प्रवेश किया और देखते ही देखते चीन के परम मित्र पाकिस्तान को जिस तरह से वो अपने फेवर में करने में जुटे हुए हैं, उसे देख कर दुनियाभर के बुद्धिजीवियों ने कहना शुरु कर कर दिया है, कि ये भारत पाक के बीच बढते दरार को खाई में बदल सकता है। इसके साथ-साथ चीन के साथ पाकिस्तान के संबंधों का भविष्य भी बिगाड़ सकता है। कुछ बुद्धिजीवियों ने भारत को आगाह किया है, कि अब भारत को सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि अमेरिका पाकिस्तान का इस्तेमाल अब अपने तरीके से भारत के खिलाफ भी करने वाला है