‘बिग बॉस 19′ में वही तान्या पुरान फिर से शुरू है। इस बार एक तरफ जहां तान्या अमल और शहबाज के व्यवहार से दुखी नजर आ रही हैं, वहीं अभिषेक बजाज के लिए कहती दिख रही हैं- धरती पर लड़के खत्म हो जाएं फिर भी न पलट कर देखूं मैं अभिषेक की तरफबिग बॉस 19’ के घर में आज भी तान्या पुरान ही नजर आ रहा है। तान्या अब अमल के सामने फराहना के साथ हुई बातचीत को शेयर करती दिख रही हैं। वो कहती हैं कि मुझे घर में आने के बाद नहीं पता था कि अमाल कौन है क्या है, बल्कि मैं ऐसे ही पहले दिन से ही तेरे लिए इलायची पानी बना रही। वो कहती हैं कि इनलोगों को लगता है कि तेरे लिए मैं बिछ जाती हूं। उन्होंने कहा, ‘सबको लगता है कि मैं इसलिए तेरे साथ रहती हूं ताकि मैं दिखूंगी।’
अब ‘बिग बॉस’ घरवालों को नॉमिनेशन टास्क देते हैं। वो कहते हैं कि मैं आपको कन्फेशन रूम में बुलाऊंगा और तब तक सभी लिविंग एरिया में ही बैठेंगे और कोई आपस में बातें नहीं करेंगे। बिग बॉस फरहाना, अशनूर और मालती को बुलाकर घर के कुछ सदस्यों के नाम देते हैं जिन्हें उन्हें नॉमिनेट करना है। अशनूर अभिषेक को बचाती हैं और फरहाना और मालती मृदुल तो सेव करतान्या कहती दिख रही हैं कि घर में कोई उन्हें दोस्त नहीं मानता। तान्या अपने दिल का हाल नीलम से बता रही हैं। वो कहती हैं, ‘ये लोग मुझे दोस्त नहीं मानते और न कभी मान पाएंगे। इस घर में कोई मुझे दोस्त नहीं मान पाएगा। आखिरी दिन तक।’ ये बातें सुनकर नीलम आंखें चढ़ाती हैं।
