Nursing in China: दुनियाभर में हेल्थकेयर से जुड़ी फील्ड में लोगों की जरूरत रहती है। उन्हें अच्छी सैलरी वाली जॉब्स भी दी जाती हैं। चीन में भी नर्सों की काफी ज्यादा डिमांड है।चीन में हुए आर्थिक विकास के बाद यहां हेल्थकेयर पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है। इस वजह से चीन में हाई स्किल वाले मेडिकल प्रोफेशनल्स की भी जरूरत पड़ी है। खासतौर पर नर्सिंग जैसी फील्ड में। विदेशी छात्र भी चीन में जाकर नर्सिंग की पढ़ाई कर सकते हैं और नर्सों की बढ़ी हुई डिमांड को पूरा कर सकते हैं। चीन में मेडिकल एजुकेशन काफी बेहतरीन और किफायती है। चीन की यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने के बाद आपको जॉब के लिए धक्के भी नहीं खाने पड़ेंगे।
नर्सिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
अब यहां सवाल उठता है कि अगर चीन में किसी को बीएससी नर्सिंग करना है, तो उसे किस यूनिवर्सिटी से डिग्री लेनी चाहिए। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट में नर्सिंग के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में बताया गया है। आइए उनके नाम जान लेते हैं।
चीन में नर्सों की की कुल संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन मौजूदा वर्कफोर्स देश की जनसंख्या और स्वास्थ्य सेवा जरूरतों के हिसाब से अपर्याप्त है। 2023 के अंत तक, चीन में रजिस्टर्ड नर्सों का अनुपात प्रति 1,000 लोगों पर लगभग 4 नर्सों का था। ये आंकड़ा विकसित देशों से बिल्कुल उल्टा है, जहां प्रति 1,000 लोगों पर नर्सों की संख्या अक्सर 8, 10 या 12 से भी ज्यादा होती है। चीन में आबादी भी तेजी से बूढ़ी हो रही है, जिस वजह से अस्पतालों के साथ-साथ नर्सिंग होम और केयर सेंटर में भी नर्स चाहिए।
- पेकिंग यूनिवर्सिटी
- सेंट्रल साउथ यूनिवर्सिटी
- फुडान यूनिवर्सिटी
- हुआझोंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नलोनॉजी
- शंघाई जियाओ टोंग यूनिवर्सिटी
- सिचुआन यूनिवर्सिटी
- सुन यात-सेन यूनिवर्सिटी
- डालियान मेडिकल यूनिवर्सिटी
