महिला धोखाधड़ी की शिकार, गंवाए 2.72 लाख रुपये, तीन लोगों पर केस दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद में फिर एक बार धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां बीमार उप निरीक्षक की पत्नी जादू टोने की आशंका में पति का इलाज कराने धोखाधड़ी का शिकार हो गई है, छलपूर्वक 2 महिला और एक पुरुष ने 2 लाख 72 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।

जिले में फिर एक बार धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां बीमार उप निरीक्षक की पत्नी जादू टोने की आशंका में पति का इलाज कराने धोखाधड़ी का शिकार हो गई है, छलपूर्वक 2 महिला और एक पुरुष ने 2 लाख 72 हजार रुपये की धोखाधड़ी की हैं। इसकी शिकायत पीड़ित महिला ने बालोद थाने में की है, शिकायत पर बालोद पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 3(5) और 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्व किया है।

दरअसल डौंडी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खैरवाही निवासी घनेश्वरी ठाकुर पति बीनूराम ठाकुर गृहिणी हैं, उनके पति पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर जिला बेमेतरा में कार्यरत है। वर्ष 2023 में बेमेतरा जिले के साजा थानामें पदस्थापना के दौरान बिरनपुर घटना में चोट लगने से उनके पति का बायां अंग काम नहीं करता है, जिसकी इलाज के लिये ग्राम झलमला में विगत एक वर्ष से कल्याण साहू के घर में किराये से पति के साथ रहती हैं। पति का विभिन्न अस्पतालो में ईलाज करवाया, लेकिन कहीं पर ठीक नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें