अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और भरोसे की बुनियाद को हिलाकर रख दिया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी और उसके जिम ट्रेनर प्रेमी पर धोखा देने, बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला के जिम ट्रेनर प्रेमी ने पीड़ित पति से कहा कि तेरी पत्नी मेरा सबकुछ है। अब अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ। धमकी मिलने के बाद से पीड़ित पति डरा-सहमा हुआ है, उसने पुलिस ने शिकायत करते हुए गुहार लगाई है। वहीं सरोजनीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दरअसल सरोजनीनगर की सैनिक सोसाइटी में चंदन द्विवेदी अपनी पत्नी-बेटी और माता-पिता के साथ रहता है। वो अक्सर अपने काम के चलते बाहर रहता है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी का अफेयर उसी के जिम ट्रेनर आकाश सिंह के साथ चल रहा है। आकाश लखनऊ के आशियाना स्थित एनी टाइम जिम में ट्रेनर है। पति के मुताबिक, उसे अप्रैल महीने में इस संबंध की भनक लग गई थी, जब पत्नी बार-बार घर से बाहर जाने लगी थी। वह घरवालों से कहती थी कि अपनी सहेलियों के साथ घूमने जा रही है, जबकि सच्चाई कुछ और थी।पति का आरोप है कि पत्नी झूठ बोलकर देश के अलग-अलग राज्यों में उसी जिम ट्रेनर के साथ घूमने जाती थी। पीड़ित ने बताया कि जब इसको लेकर उसने सवाल उठाया तो पत्नी ने न केवल उसे गालियां दी और धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम या तुम्हारे मां-बाप ने मुझे रोका, तो मैं सबको झूठे केस में फंसा दूंगी। मामला यहीं नहीं रुका। उधर जिम ट्रेनर आकाश सिंह ने भी अपने एक साथी के साथ पीड़ित के घर के पास आया था और बीच सड़क पर गालियां देते हुए कहा था कि तेरी पत्नी मेरी सब कुछ है। इतना ही नहीं, उस दौरान जिम ट्रेनर ने मोबाइल में अपनी और पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो भी दिखाया था।पीड़ित के मुताबिक 31 अक्टूबर की रात करीब 1:30 बजे अपने दोस्त के ऑफिस से लौट रहा था, तभी जिम ट्रेनर आकाश सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फिर उसे धमकाया था। इस दौरान आकाश ने गालियां दी, हाथापाई की और कहा कि अब अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जा। धमकी देने के बाद आरोपी आकाश सिंह और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे।
