18 वर्ष की उम्र, बाढ़ आ जाएगी… वोटिंग लिस्ट में युवाओं को शामिल करने पर बाम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मोकामा विधानसभा सीट पर बुधवार को जबरदस्त वोटिंग जारी है। दुलारचंद हत्याकांड और अनंत सिंह के प्रभाव को लेकर इलाके का माहौल पूरी तरह सियासी रंग में रंगा दिख रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं, जहां लोग खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। कोई कह रहा है, “अनंत से नहीं डरते”, तो कोई मानता है कि “इस बार एकतरफा माहौल है।मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मतदाता सूची में 18 साल की आयु होने के बाद नाम नहीं जोड़ने पर बड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि अगर हर व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र पूरी करते ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करने लगे, तो इससे अधिकारियों पर सत्यापन (वेरिफिकेशन) का बहुत अधिक बोझ पड़ जाएगा और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है। अदालत ने कहा कि जब भी मतदाता सूची में संशोधन किया जाएगा तो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके व्यक्ति को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इसने निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी को निर्देश दिया कि वह मुंबई में मतदाता के रूप में नामांकन की इच्छुक 18-वर्षीय युवती के आवेदन पर छह सप्ताह के भीतर निर्णय ले।पीठ का यह भी मत था कि यदि प्रत्येक व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही आवेदन दाखिल करना शुरू कर दे, तो प्राधिकारियों को प्रत्येक आवेदन का सत्यापन करते रहना पड़ेगा। इसने कहा कि इससे बाढ़ के द्वार खुलने जैसी स्थिति हो जाएगी। अदालत ने कहा कि जब भी मतदाता सूची में संशोधन होगा, तो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके व्यक्ति को भी इसमें शामिल किया जाएगा। अदालत ने जब पूछा कि क्या संबंधित प्राधिकारी उसके आवेदन पर विचार करेंगे, तो भारत निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी ने सहमति व्यक्त की।

पीठ ने निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी को सिंह के आवेदन पर छह सप्ताह के भीतर विचार करने का निर्देश दिया और याचिका का निपटारा कर दिया। सिंह ने अपनी याचिका में कहा था कि उसके मतदान के मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है और मतदाता सूची में नाम शामिल न होने से वह आगामी नगर निकाय चुनाव में मतदान नहीं कर पाएगी। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में अभी स्थानीय निकाय चुनावों की शुरुआत हुई है। आयोग ने नगर पंचायत और परिषद के चुनावों को ऐलान किया है। जो 3 दिसंबर को संपन्न होंगे। इसके बाद जिला परिषद के चुनाव संभव है। तीसरे और अंतिम चरण में मुंबई समेत तमाम नगर पालिकाओं के चुनाव होंगे। ऐसे में संभव है कि रूपिका सिंह बतौर वोटर अब मुंबई में वोट डालें। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें