हेलमेट लगाकर नहीं निकले, पुलिस दिखी तो मोड़ी बाइक, महिला बोलीं – बाजार तक ही जाना था

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यातायात पुलिस ने शहर के 20 स्थानों पर नाका लगाया। अधिकतर बाइक चालक हमेशा की तरह हेलमेट लगाकर नहीं निकले। नाके पर पुलिस दिखी तो तेजी से बाइक मोड़ ली। रोकने पर महिलाएं बोलीं उन्हें तो इसके बारे में पता ही नहीं था! किसी ने कहा – बस बाजार तक ही जाना है..।

 प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी में दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाली दूसरी सवारी के लिए भी हेलमेट लगाना गुरुवार से अनिवार्य कर दिया गया। लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए यातायात पुलिस ने शहर के 20 स्थानों पर नाका लगाया। अधिकतर बाइक चालक हमेशा की तरह हेलमेट लगाकर नहीं निकले। नाके पर पुलिस दिखी तो तेजी से बाइक मोड़ ली। रोकने पर महिलाएं बोलीं उन्हें तो इसके बारे में पता ही नहीं था! किसी ने कहा – बस बाजार तक ही जाना है..।

सड़क के दोनों तरफ पुलिसकर्मी तैनात हैं। हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को रुकने का इशारा करते। एक किनारे कर उनसे हेलमेट को लेकर सवाल करते। एक युवक को टोका गया तो बोला यहीं पड़ोस में रहता है, बस पेट्रोल भरवाने निकला था। एक महिला को रोका तो वह पुलिसकर्मियों से बहस करने लगीं। कहा – यहीं बाजार तक जा रही थी, इसके लिए क्या हेलमेट लगाना। एक लड़के ने कहा कि कॉलेज जाने की जल्दी में हेलमेट भूल गया। पुलिसकर्मी ने कुछ विद्यार्थियों को समझाकर छोड़ दिया, लेकिन शेष लोगों से 300 रुपये लेकर चालान बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें