छत्तीसगढ़ में बोरियों में मिली 2 लाशें: रायपुर में लव अफेयर में युवक को मार डाला; बिलासपुर में महिला का शव तार-पत्थरों से बंधा मिला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  रायपुर और बिलासपुर में बोरियों में मिली 2 लाशें। - Dainik Bhaskar छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में बोरियों में 2 लाशें मिली है। रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह युवक की लाश पड़ी हुई थी। मृतक की पहचान रामा माड़ेक (23) के रूप में हुई है। वह उरला स्थित RR इस्पात में काम करता था। युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान है।

पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। पुलिस ने 3 आरोपियों सोनम बंजारे (30), पति कृष्णा बंजारे (44) और देवर रामकृष्ण बंजारे (40) को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि सोनम का युवक से अवैध संबंध था। रविवार रात पति कृष्णा बंजारे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।

इस दौरान पति ने युवक के सिर पर पास रखे डंडे से वार कर दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद पति ने अपने भाई रामकृष्ण बंजारे को बुलाया। तीनों ने युवक की लाश को बोरी में बांधकर मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लॉट में फेंक दिया था।

वहीं बिलासपुर जिले के शिवटिकरी गांव में रविवार दोपहर नदी किनारे महिला की लाश मिली। महिला का शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। लाश बोरी के अंदर पत्थर और तार से बंधी हुई थी। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।बिलासपुर जिले में शिवनाथ नदी के किराने से महिला की लाश बरामद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें