पहले लगा पेट में घुसा है सरिया, फिर जैसे-जैसे आगे बढ़ा वीडियो सामने खुला ऐसा फिल्मी राज की सब चौंक गए!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Man Fakes Iron Rod In Stomach: पेट में लोहे की सरिया घुसाने का स्टंट करने वाले शख्स की एक Reel इंटरनेट पर इस कदर वायरल है कि वीडियो को 6 करोड़ के पार व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि, Reel के अंत में कुछ ऐसा OMG टाइप खुलासा होता है, जो हर किसी को चौंका देता है।

फिल्मों में एक्शन सीन से लेकर बंदूक चलाने और चाकू मारने तक के सभी सीन फेक होते हैं। जिसे एक्सपर्ट की निगरानी में फिल्माया जाता है, ताकी किसी को चोट न लगें। इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में बंदे ने कोई फिल्मी सीन तो नहीं किया है, लेकिन वह जिस प्रकार आयरन रॉड को अपने ‘पेट में घुसाने’ का स्टंट करता है, उसका अंत देखकर हर कोई शॉक रह जाता है।आपने भी फिल्मों में अक्सर ऐसे सीन देखे होंगे, जिसमें क्लाईमैक्स में किरदारों की आपसी लड़ाई में रॉड से लेकर चाकू का इस्तेमाल दिखाया जाता है। लेकिन इस वायरल Reel में बंदे ने वो राज खोला है, जिससे यह पता चलता है कि यह फिल्मी सीन कैसे फिल्माएं जाते होंगे। पेट में सरिया घुसाने के बाद बंदा, अंत में जब उस सरिया को पेट से निकालता है, तो पता चलता है कि बात कुछ और थीपेट में सरिया घुसाए खड़े एक बंदे की ओवरएक्टिंग के साथ इस वीडियो की शुरुआत होती है। जब कैमरा क्लोज होता है, तब पेट के पास वाले हिस्से पर लगी सरिया में टोमैटो सॉस लगा हुआ नजर आता है। जिसे बंदा खून के तौर पर इस्तेमाल कर रहा होता है। फिर जैसे-जैसे कैमरा दूर जाता है, वैसे-वैसे करीब 14 सेकंड तक सरिया के साथ तड़पने की एक्टिंग करने के बाद बंदा अपनी टी-शर्ट के अंदर से सरिया निकालता है।

।क्लिप के शुरुआती 15 सेकंड में आर-पार घुसी दिख रही सरिया को बंदा जब शर्ट के नीच से निकालता है, तो वह स्टंट के लिए बनाई सरिया होती है। जिसमें बीच में पेट रखने के लिए स्पेस छोड़ा गया होता है। ताकि देखने में लगे कि सरिया सच में पेट में घुसी हुई है। जाहिरतौर पर ऐसी ट्रिक्स फिल्मों में उपयोग की जाती है।

फिल्मों में सूट होने वाले सीन को लेकर बनाई गई इस Reel पर लोगों की भी जमकर प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा- एक पल के लिए किस-किस को रियल लगा? दूसरे यूजर ने कहा कि भाई टोमैटो केच-अप वेस्ट मत करो। तीसरे यूजर ने लिखा कि एक से बढ़कर एक नमूने है दुनिया में। चौथे यूजर ने कहा कि मैं तो अभी यह कहने वाली थी भगवान इसकी आत्मा को शांति देना।

सरिया वाली ट्रिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें