घर में प्रोजेक्ट का बोलकर पिकनिक मनाने निकली दो छात्राएं, फिर मिली उनकी लाश; MP के जबलपुर की घटना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 9वीं क्लास की दो छात्राओं के शव पिकनिक स्पॉट भदभदा में पत्थरों के बीच फंसे मिले। ये छात्राएं अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ घर में प्रोजेक्ट करने का बोलकर पिकनिक मनाने निकली थीं। इस दौरान इनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दो छात्राएं अपनी गाड़ी लेकर चली गईं। जब बाकी दो घर नहीं पहुंची तो तलाश शुरू हुई और फिर उनकी लाशें मिलीं।

नईदनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। केंद्रीय विद्यालय खमरिया की 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 2 छात्राओं के शव बुधवार की सुबह पिकनिक स्पॉट भदभदा में पत्थरों के बीच फंसे मिले। छात्राओं की तलाश में सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

केंद्रीय विद्यालय खमरिया की 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 4 छात्राएं मंगलवार को जमतरा भदभदा घूमने गई थी। देर शाम तक जब छात्राएं घर नहीं लौटी तो स्वजन ने तलाशना शुरू किया। सहेलियों से संपर्क किया तो पता चला कि वे भदभदा घूमने गई थीं। मगर वहां किसी बात को लेकर उनके बीच कुछ कहा सुनी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें